नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- उर्वरक क्षेत्र की अग्रणी सहकारी संस्था इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड (इफको) द्वारा वर्ष 2025 के 'इफको साहित्य सम्मान' के लिए कथाकार मैत्रेयी पुष्पा एवं 'ओह रे! किसान पुस्तक के लिए 'इफको युवा साहित्य सम्मान 2025' हेतु अंकिता जैन के नाम की घोषणा की गई है। रचनाकारों का चयन वरिष्ठ साहित्यकार चंद्रकांता की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने किया है। इस वर्ष की सम्‍मान चयन समिति में नासिरा शर्मा, अनंत विजय, यतीन्‍द्र मिश्र, उत्‍कर्ष शुक्‍ल एवं डॉ. नलिन विकास शामिल थे। मैत्रेयी पुष्पा का जन्म 30 नवम्बर, 1944 को अलीगढ़ जि‍ले के सिकुर्रा गांव में हुआ। आरम्भिक जीवन ज़ि‍ला झांसी के खिल्ली गाँव में बीता। आपने बुन्देलखंड कॉलेज, झाँसी से एम.ए. (हिन्दी साहित्य) की शिक्षा ली। आपकी प्रमुख कृतियाँ हैं 'चिन्हार', 'गोमा हँसती ह...