नई दिल्ली, जनवरी 4 -- निफ्टी 50 इंडेक्स में शामिल टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट लिमिटेड (Trent Ltd) के लिए बीता एक साल अच्छा नहीं रहा है। 2025 का साल ट्रेंट के निवेशकों के लिए बुरा साबित हुआ है। जिसकी वजह से एक साल में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 40 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। शुक्रवार को कंपनी के शेयर 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ बीएसई में 4408.80 रुपये के लेवल पर बंद हुए थे। बता दें, बीते 11 साल में पहली बार कंपनी ने सालाना आधार पर गिरावट का सामना किया है। सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर ऐसा क्या हुआ है जिसकी वजह से ट्रेंट लिमिटेड के शेयर बेच रहे हैं। वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में 19 वेस्टसाइड और 44 जूडियो स्टोर्स (इसमें एक यूएई में) खुला है। मैनेजमेंट का कहना है कि आने वाले समय में और स्टोर्स खोलने की योजना है। यह भी पढ़ें...