मुजफ्फरपुर, सितम्बर 29 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। 2024 से पहले डिग्री कॉलेजों में नामांकित इंटर के विद्यार्थी वहीं से फॉर्म भरेंगे। इंटर परीक्षा 2026 में शामिल होने को लेकर सैकड़ों छात्र-छात्राओं का भविष्य फंसा था। 2024 से डिग्री कॉलेजों में इंटर में नामांकन बंद है। साल 2024 से केवल सरकारी प्लस-2 स्कूलों में ही नामांकन लिया जा रहा है। ऐसे में इन कॉलेज के पूर्ववर्ती, फेल छात्र-छात्राएं चक्कर काट रहे थे। मुजफ्फरपुर समेत विभिन्न जिलों से सैकड़ों ऐसे विद्यार्थियों की परीक्षा को लेकर बोर्ड के पास मामला पहुंचा था। यही नहीं, जिले में भी ये विद्यार्थी कॉलेज से लेकर शिक्षा विभाग तक के कार्यालय में गुहार लगा रहे थे। इस संबंध में डीईओ और विभिन्न कॉलेज के प्राचार्य ने बोर्ड से मार्गदर्शन मांगा था। बिहार बोर्ड ने अब सभी जिलों के डीईओ को निर्देश ...