नई दिल्ली, जून 27 -- वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। वेस्टइंडीज ने पहली पारी में ही ऑस्ट्रेलिया को 180 रनों पर ढेर कर दिया है लेकिन विंडीज टीम ज्यादा बढ़त हासिल नहीं कर सकी। क्योंकि वेस्टइंडीज अपनी पहली पारी में सिर्फ 190 रन ही बना सके। दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही है। इस मैच के दौरान वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शमर जोसेफ और जेडन सील्स पांच या उससे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। हालांकि शमर के ओवर में खराब फील्डिंग की वजह से कई कैच भी छूटे हैं। इससे पहले लीड्ल में भारत और इंग्लैंड के बीच खएले गए मुकाबले के दौरान बुमराह के ओवर में कई कैच ड्रॉप हुए थे। 2024 से टेस्ट क्रिकेट में चार तेज गेंदबाजों (शमर, स्टार्क, बुमराह, रबाडा) के ओवर में सबसे ज्...