अयोध्या, अक्टूबर 10 -- भदरसा, संवाददाता। पूराकलंदर क्षेत्र अन्तर्गत नगर पंचायत भदरसा के ग्राम सभा कल्याण भदरसा का मजरा पगला भारी में 13 अप्रैल 2024 में पारसनाथ उर्फ पप्पू के मकान में विस्फोट हुआ था। उस समय की घटना में पारसनाथ अपनी पत्नी और मां की जान गंवा चुका था। वह घटना भी दीपावली के आसपास ही हुई थी, जिसमें पारसनाथ की पत्नी और माता के अलावा उसके घर पर स्थित आटा चक्की पर गेहूं पर पिसवाने आई मुरावन का पुरवा निवासी एक 17 साल की स्नातक प्रथम वर्ष की छात्रा की भी मौत हुई थी। उस घटना के बाद गांव वालों ने गांव में घर नहीं बनाने दिया था। उसके बाद वह महाराणा प्रताप वार्ड में सड़क किनारे एक डेढ़ बिस्सा में एक मकान बनवा लिया और अपनी साली और पहली पत्नी से एक बेटी और दो पुत्रों के साथ रहने लगा था। इसके आसपास 100 मीटर के अंदर कोई घर नहीं था। यह अकेला...