नई दिल्ली, फरवरी 7 -- Best Selling Tablet Brands of 2024: आजकल टैबलेट का एक बार फिर ट्रेंड चल गया है। साल 2024 में 14 करोड़ से ज्यादा टैब बिके हैं। 2020 के बाद यह पहली बार है जब टैबलेट की सेल बढ़ी हो। कैनालिस की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में दुनिया भर में 147.6 मिलियन (14.7 करोड़) टैबलेट बेचे गए हैं। जो पिछले वर्ष की तुलना में 9.2% अधिक है। कैनालिस ने इसका श्रेय कॉर्पोरेट ग्राहकों के बढ़ते अपग्रेड को देता है। आइए आपको बताते हैं कि किस कंपनी ने बेचें साल 2024 में सबसे ज्यादा टैबलेट। लिस्ट में सबसे पहले स्थान पर एप्पल है, इसके सैमसंग और अन्य.. देखें पूरी लिस्ट: इन 5 ब्रांड्स ने दुनियाभर में बेचें सबसे ज्यादा Tablets 1. Apple के iPad ने 2024 में 38.6% बाजार हिस्सेदारी हासिल करते हुए एक बार फिर ग्लोबल टैबलेट मार्केट में अपना दबदबा साबित कर...