नई दिल्ली, जून 30 -- भारत के लिए खेलने वाले सबसे महान बल्लेबाजों में से एक राहुल द्रविड़ अपने करियर के दौरान कभी भी वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में कामयाब नहीं रहे। सीनियर लेवल पर द्रविड़ ने अपने हाथ पहली बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी तब पकड़ी जब बतौर हेड कोच उन्होंने टीम इंडिया को 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीताया। हालांकि द्रविड़ का आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सपना अधूरा रह जाता अगर वह 2023 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास ले लेते। जी हां, रोहित शर्मा ने हाल ही में खुलासा किया है कि फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद द्रविड़ पद छोड़ने का मन बना चुके थे, तब कप्तान ने उनसे बात की और समझाया कि अगले 6 महीने में एक और आईसीसी इवेंट है। तभी द्रविड़ 2024 टी20 वर्ल्ड कप तक कोच के पद पर रहे। यह भी पढ़ें- T20 WC के 10 हीरो जिनके दम पर भारत जीता था खिताब, लिस्ट में...