नई दिल्ली, दिसम्बर 21 -- भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 2023 वनडे विश्व कप फाइनल में मिली हार को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि वह हार से इतना दुखी हो गए थे कि संन्यास लेने का मन बना लिया था। रोहित शर्मा ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में मिली हार के बाद वे इतने टूट गए थे कि उन्होंने क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कहने का मन बना लिया था। हालांकि रोहित ने हार नहीं मानी और अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप (2024) पर पूरा फोकस कर दिया, जहां भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर खिताब जीता। रोहित शर्मा ने भारत में खेले गए वनडे विश्व कप 2023 में दमदार प्रदर्शन किया और टीम को फाइनल तक पहुंचाया। रोहित ने टूर्नामेंट में 11 मैचों में 54.27 के औसत से 597 रन बनाए। फाइनल में भारतीय बल्लेबाज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके और...