भोपाल, नवम्बर 6 -- राहुल गांधी के बाद अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व एमपी कमलनाथ ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि मध्य प्रदेश 2023 का चुनाव भी चोरी हुआ था। कमलनाथ ने साथ यह भी कहा कि कांग्रेस आगामी चुनावों में किसी भी तरह की वोट चोरी नहीं होने देगी। कमलनाथ ने राहुल गांधी का बिहार चुनाव प्रचार के दौरान भाषण देते हुए एक वीडियो भी एक्स पर जारी किया। जिसमें राहुल गांधी वोट चोरी की बात कहते हुए सुनाई दे रहे हैं। राहुल इस वीडियो में हरियाणा, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ तथा लोकसभा का चुनाव चोरी का आरोप लगा रहे हैं। मध्यप्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कमलनाथ ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर कहा कि हमारे नेता शराहुल गांधी ने आज बिहार चुनाव के दौरान पूर्णिया की जनसभा में साफ शब्दों में कहा है कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 चोरी किया गया था। भा...