बरेली, सितम्बर 13 -- 21 अप्रैल 2022 से लगातार अनुपस्थित चल रहे शिक्षक अनूप सिंह सहायक अध्यापक कंपोजिट विद्यालय संग्रामपुर विकास क्षेत्र रामपुर की बीएसए संजय सिंह ने सेवा समाप्ति के आदेश जारी किए हैं। सेवा समाप्ति का आदेश जारी करने से पहले उन्हें कई बार नोटिस देकर उपस्थित होने को कहा गया, लेकिन न तो वह उपस्थित हुए और न ही अपना पक्ष रखा। बीएसए संजय सिंह ने बताया कि शुक्रवार को सेवा समाप्ति का आदेश जारी करने से पहले खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्याम से सूचना मांगी थी। जिसमें बताया कि 21 अप्रैल 2022 से वह लगातार अनुपस्थित चल रहे हैं। 15 फरवरी 2025, 27 फरवरी 2025 को नोटिस जारी कर शिक्षक को पक्ष रखने का अवसर दिया गया। तीन अप्रैल को अनुशासनिक जांच संस्थित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय को जांच अधिकारी नामित करते हुए जांच आख्या उपलब्ध कराने ...