रुद्रपुर, जुलाई 10 -- खटीमा, संवाददाता। झनकईया थाना क्षेत्र में 2022 में हुई चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया। मामले में चोरी के जेवरात व मोटरसाइकिल सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तारकिया है। वादी जगदीश गुप्ता पुत्र रघुवीर गुप्ता निवासी पकड़िया ने 2 दिसंबर 2022 को चोरी का मामला दर्ज कराया था। पुलिस क्षेत्राधिकारी खटीमा के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में थाना झनकईया पुलिस द्वारा 9 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर चूका पुल के पास से चेकिंग के दौरान चोरी के जेवरात सहित पकड़िया थाना झनकईया निवासी आरोपी शोएब उम्र 22 वर्ष, जाहिद हुसैन उम्र 38 वर्ष, इकरार उम्र 34 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से एक चैन, एक जोड़ी झुमकी, एक जोड़ी टॉप्स, दो अंगूठी, चार लॉन्ग, चार सिक्के चांदी के, एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। वहीं गिरफ्तारी के बा...