नई दिल्ली, अगस्त 19 -- हार्ले डेविडसन ने 2022 में भारतीय बाजार से अपना बोरिया-बिस्तर समेट लिया था। जिसके बाद कंपनी ने अपने स्टॉक को खाली करके सभी मॉडल की बिक्री क खत्म कर दी थी। हालांकि, अब कंपनी धीरे-धीरे अपनी मोटरसाइकिल की वापसी भारतीय बाजार में लेकर आ रही है। दरअसल, कंपनी 2022 में बंद हो चुकी स्ट्रीट बॉब को भारत में फिर से लेकर आ गई है। मोटरसाइकिल के इस नए वर्जन में अन्य बड़ी हार्ले मॉडल की तरह ही 117CI इंजन लगा है, जबकि पिछला मॉडल मिल्वौकी-एट 107CI इंजन पर चलता था। डिजाइन की बात करें तो 2025 स्ट्रीट बॉब अपने पुराने वर्जन जैसा ही दिखती है। हालांकि, पहले वाले मॉडल में ब्लैक्ड-आउट एग्जॉस्ट मिलता था, जिसे अब क्रोम-फिनिश वाले टू-इन-वन लॉन्गटेल एग्जॉस्ट से बदल दिया गया है। यह बाइक 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। जिसमें बिलियर्ड ग्रे, विविड ब्लैक...