सीवान, मई 10 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता जेपी विश्वविद्यालय ने शहर के जेडए इस्लामियां पीजी कॉलेज में वर्ष 2021 व 2022 में नियुक्त व कार्यरत शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मियों के वेतन भुगतान की स्वीकृति प्रदान कर दी है। बताते हैं कि इस संदर्भ में सरकार के उप सचिव द्वारा कुल सचिव को जारी पत्र में इस बात का उल्लेख किया गया है कि यह स्वीकृति इस शर्त के साथ प्रदान की गई है कि विश्वविद्यालय भुगतान के पूर्व शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मियों की योग्यता आदि के संदर्भ में विश्वविद्यालय संतुष्ट हो लेगा। सरकार के उप सचिव ने इस संदर्भ में जेपी विश्वविद्यालय के कुल सचिव को 5 मई को पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी है। जेडए इस्लामियां पीजी कॉलेज के शासी निकाय के सचिव जफर अहमद गनी ने इसके लिए मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री समेत सरकार के उप सचिव, जेपीयू के कुलपति व कुल सचिव...