पटना, जुलाई 3 -- लोजपा-रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान ने बिहार विधानभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है। कहा है कि अगर 2020 के विधानसभा चुनाव में वे एनडीए के साथ होते तो राष्ट्रीय जनता दल(राजद) को इतनी सीटें नहीं मिलतीं। गुरुवार को चिराग पासवान राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिलने पटना आए थे। पांच जुलाई को पिता रामविलास पासवान की जयंति पर आयोजित समारोह में भाग लेने के लिए निमंत्रण देने गए थे। राजभवन से निकलने के बाद चिराग पासवान ने मीडिया कर्मियों से कई मुद्दों पर बात की। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पिछली बार 2020 के चुनाव के वक्त हमारा गठबंधन और मूल स्वरूप में होता, हम भी गठबंधन के साथ होते जैसे आज हैं तो राष्ट्रीय जनता दल दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाती। उस वक्त रा...