नई दिल्ली, मई 6 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। साल 2020 उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों के मामले में राउज एवेन्यू अदालत में अगली सुनवाई 16 मई को तय की गई है। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वैभव चौरसिया की अदालत ने कहा कि मामला सत्र न्यायालय में लंबित है। जिसकी सुनवाई आज यानि बुधवार को होनी है। ऐसे में अदालत 16 मई को आदेश सुनाएगी। मामले में आरोपी दिल्ली के कानून मंत्री कपिल मिश्रा के खिलाफ पिछली सुनवाई में अदालत ने दिल्ली पुलिस को 16 अप्रैल को अनुपालन रिपोर्ट दाखिल करने का दिया निर्देश था। इससे पहले राउज एवेन्यू की सत्र अदालत ने मिश्रा के खिलाफ आगे की जांच के आदेश पर 21 अप्रैल तक रोक लगा दी थी। अदालत ने शिकायतकर्ता मोहम्मद इलियास को भी नोटिस जारी किया था। उन्हें 21 अप्रैल तक अपना जवाब दाखिल करने को कहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...