नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- दिल्ली दंगों की जांच को लेकर दिल्ली पुलिस को कोर्ट ने फटकार लगाई है। 2020 के दंगों को लेकर एक चार्जशीट पर कोर्ट ने पुलिस से कहा कि ये अस्पष्टता से भरी हुई है। अदालत ने दंगों के दौरान हुई आगजनी और तोड़फोड़ के एक मामले में ठीक से जांच न करने के लिए पुलिस को फटकार लगाई है। अदालत ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि इस घटना में शामिल दो समूहों में से किस समूह ने पीड़ितों की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया और जलाया था। कोर्ट ने कहा कि पुलिस ने इसी अदालत की ओर से इस साल 21 जनवरी को दिए गए एक आदेश की सरेआम अनदेखी की। उस आदेश में मामले की अधिक स्पष्ट जांच करने का निर्देश दिया गया था। कड़कड़डूमा कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश प्रवीण सिंह ने 16 अक्टूबर को जारी किए गए एक आदेश में कहा,"यह स्पष्ट है कि यह पूरा मामला जिसके तथ्...