कटिहार, नवम्बर 13 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कटिहार जिले में मंगलवार को हुए विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में इस बार मतदाताओं का उत्साह चरम पर रहा। निर्वाचन आयोग के अनुमानों के अनुसार जिले में करीब 79.11 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जो 2020 के 63.42 प्रतिशत की तुलना में लगभग 15.68 प्रतिशत अधिक है। यह अंतर लोकतंत्र के प्रति बढ़ते जन-जागरूकता और जनता के भरोसे की मिसाल बन गया। जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का रुख इस बार खासा उत्साहजनक रहा। बरारी में सर्वाधिक 81.60 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि कटिहार में 75.59 प्रतिशत, कदवा में 75.85 प्रतिशत, बलरामपुर में 79.35 प्रतिशत, प्राणपुर में 80.03 प्रतिशत, मनिहारी में 81.05 प्रतिशत और कोढ़ा में 79.65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इन आंकड़ों से साफ है कि ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं और युवाओं ...