पूर्णिया, नवम्बर 12 -- पूर्णिया। पूर्णिया जिला के सात विधानसभा क्षेत्रों में 76.61 प्रतिशत मतदान हुआ। पिछले विधानसभा चुनाव में 61.46 फीसदी मतदान हुआ था। 2020 के चुनाव के मुकाबले 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में पूर्णिया जिला में 15.15 फीसदी अधिक मतदान हुआ है। 2025 के चुनाव में मतदान के मामले में महिलाएं फिर पुरुषों पर भारी रहीं। 988880 महिला में 827279 ने मताधिकार का प्रयोग किया। इसी तरह 1104262 पुरुषों में सिर्फ 776345 ने ही मताधिकार का प्रयोग किया। पूर्णिया जिला में 2025 में 2093212 निर्वाचकों में 1603632 मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 2020 के चुनाव में 1298833 निर्वाचकों ने मताधिकार का प्रयोग किया था। इस लिहाज से 2025 के चुनाव की तुलना में 3,04,799 अधिक मतदाता ने वोट डाले। इसका फायदा किसको होगा एनडीए को या फिर गठबंधन को? यह सव...