गोरखपुर, नवम्बर 13 -- चौरीचौरा क्षेत्र के एक गांव की महिला ने युवक पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने बताया कि उसका मायका देवरिया जनपद के मदनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में है। वहीं के रहने वाले शक्ति सिंह का उसके घर आना-जाना था। वर्ष 2020 में उसने गुपचुप तरीके से कुछ आपत्तिजनक वीडियो मोबाइल में बना लिया और उन्हें दिखाकर ब्लैकमेल करने लगा। महिला की शादी 10 मई 2023 को चौरीचौरा क्षेत्र के एक गांव में हुई। शादी के बाद भी आरोपी फोन पर गलत संबंध बनाने का दबाव डालता रहा। मना करने पर उसने सुनील कुमार के फर्जी फेसबुक आईडी से वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए और महिला के पति के मोबाइल पर भेज दिए। वीडियो वायरल होने से दंपति के बीच तनाव पैदा हो गया। पुलिस ने ...