कटिहार, अक्टूबर 9 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कटिहार जिले की सात विधानसभा सीटों पर 11 नवंबर को मतदान होना है। वर्ष 2020 के आम चुनाव में मतदाताओं का रुझान इस बार के नतीजों के कई संकेत दे रहा है। उस समय जिले में कुल 20 लाख 43 हजार 96 मतदाताओं में से 12 लाख 95 हजार 665 लोगों ने वोट डाला था। औसत मतदान प्रतिशत 63.4 फीसदी दर्ज किया गया था। सबसे खास बात यह रही कि महिलाओं ने पुरुषों से आगे बढ़कर लोकतंत्र के इस पर्व को सार्थक बनाया। महिला मतदान प्रतिशत 68.71 फीसदी जबकि पुरुषों का मात्र 58.42 फीसदी रहा। इस अंतर ने न केवल उम्मीदवारों की जीत-हार में असर डाला, बल्कि यह भी साबित किया कि अब राजनीति का समीकरण महिलाओं के हाथ में है। 2020 में विधानसभावार मतदान स्थिति कोढ़ा: 67.08 फीसदी (सर्वाधिक मतदान) बरारी: 66.7 फीसदी मनिहारी: 62.8 फीसदी प्राणपुर: 65....