एटा, दिसम्बर 11 -- गुरुवार को समूचे प्रदेश में किसान पाठशालाओं का आयोजन ग्राम पंचायत स्तर पर 12 दिसंबर से 29 दिसंबर तक किया जाएगा। इसी क्रम में जिले की कुल 202 ग्राम पंचायत में कृषि विभाग के एटीएम, बीटीएम, टीएसी एवं अन्य विभागों के ग्राम स्तरीय कर्मचारी दो दिवसीय किसान पाठशालाओं का आयोजन करेंगे। आयोजन प्रारंभ होने से पूर्व गुरुवार को कलक्ट्रेट स्थित एनआईसी सभागार में जिला कृषि अधिकारी डॉ. मनवीर सिंह ने सभी ट्रेनर्स को बताया कि पाठशालाओं का मूल्यांकन कृषि निदेशालय लखनऊ से किया जाएगा। इस दौरान उप कृषि निदेशक सुमित पटेल, सभी ट्रेनर कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...