भागलपुर, अक्टूबर 11 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन विभाग ने अपने स्तर से तैयारी शुरू कर दी है। वहीं बड़ी संख्या में सरकारी कर्मचारियों को चुनावी ड्यूटी में लगाया गया है। चुनाव में लगाए गये 202 कर्मचारियों ने खुद को बीमार या महिला कर्मचारियों ने गर्भवती होने का हवाला देते चुनावी ड्यूटी से मुक्त करने के लिए आवेदन दिया है। इसी क्रम में शुक्रवार को इन्हीं 202 कर्मचारियों के स्वास्थ्य संबंधी दावे को गठित मेडिकल बोर्ड में शामिल डॉक्टरों ने जांचा। सिविल सर्जन डॉ. अशोक प्रसाद ने कहा कि मेडिकल टीम अपनी जांच रिपोर्ट शनिवार को देगी। रिपोर्ट के आधार पर चुनाव करने में अनफिट या फिट कर्मचारियों की लिस्ट जारी करते हुए उसे डीएम को भेज दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...