नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- भारतीय मूल के दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर सेनुरन मुथुसामी ने भारत के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट की पहली पारी में शानदार शतक जड़ा। उनके लिए ये पारी कितनी यादगार है, उसे ऐसे समझ सकते हैं कि जब वह 2019 में भारत के दौरे पर आए थे तो उन्हें लगा था कि उनका करियर शुरू होते ही तकरीबन खत्म सा हो गया है। 2019 में भारत में पदार्पण श्रृंखला में केवल दो विकेट ले पाए थे जिससे उन्हें लगा था कि उनका करियर खत्म हो चुका है और वह इस देश में दोबारा कभी नहीं खेल पाएंगे। अब 6 साल बाद मुथुसामी ने कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने उपमहाद्वीप की परिस्थितियों को बेहतर ढंग से समझ लिया है। मुथुसामी ने 2025 में पहले पाकिस्तान में शानदार प्रदर्शन किया जिसमें उन्होंने पहले टेस्ट में 11 विकेट झटके और दूसरे टेस्ट में 89 रन की नाबाद पारी खेलीं अब उन्होंने भा...