प्रयागराज, जनवरी 31 -- प्रयागराज। महाकुंभ 2025 के दौरान मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने झूंसी और प्रयागराज रामबाग स्टेशनों से रिकॉर्ड संख्या में ट्रेनें संचालित कीं। वर्ष 2019 के अर्धकुंभ में चार दिनों में जहां मात्र 36 मेला विशेष ट्रेनें चलाई गई थीं, वहीं इस बार एक ही दिन में 39 मेला विशेष गाड़ियों का संचालन किया गया, जो 2019 की तुलना में चार गुना अधिक है। महाकुंभ के प्रमुख स्नान पर्व मौनी अमावस्या (29 जनवरी) को झूंसी एवं प्रयागराज रामबाग स्टेशनों से 39 मेला विशेष गाड़ियां, 12 नियमित ट्रेनें, दो रिंग रेल और एक लंबी दूरी की ट्रेन सहित कुल 54 ट्रेनों का संचालन किया गया। अगले दिन यानी 30 जनवरी को 16:30 बजे तक 32 ट्रेनें विभिन्न गंतव्यों के लिए रवाना की गईं। इनमें गोरखपुर के लिए 9, भटनी के लिए 5, बल...