रुडकी, दिसम्बर 23 -- झबरेड़ा, संवाददाता। उत्तराखंड राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य विनय प्रताप सिंह ने कहा कि वर्ष 2018 से दस वर्ष पूर्व से नगर पंचायतों में कार्यरत सभी संविदा सफाई कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस प्रक्रिया में आउटसोर्स और स्वच्छता समिति के माध्यम से रखे गए सफाई कर्मचारियों को शामिल नहीं किया गया है। उन्होंने मंगलवार को नगर पंचायत झबरेड़ा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सफाई कर्मचारियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत में कार्यरत किसी भी सफाई कर्मचारी को किसी प्रकार की समस्या है तो वह बेझिझक आयोग या नगर पंचायत प्रशासन के संज्ञान में लाए। समस्याओं का त्वरित समाधान कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...