नई दिल्ली, मार्च 1 -- ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी ने हाल ही में खुलासा किया कि आईपीएल 2018 में आउट होने के बाद पूर्व कप्तान एमएस धोनी उन पर गुस्सा हुए थे। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 6 सीजन खेलने के बाद 2018 में माइकल हसी को 2018 सीजन के लिए बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया था। हाल ही में उन्होंने उस घटना का जिक्र किया, जिसमें राशिद खान द्वारा आउट किए जाने के बाद एमएस धोनी उन पर काफी गुस्सा हो गए थे। माइकल हसी ने बताया कि उन्हें आईपीएल 2018 के प्लेऑफ गेम से पहले राशिद खान की स्प्लिट-स्क्रीन तस्वीरें मिलीं। हसी ने बताया कि वह दुविधा में थे इन इनपुट को टीम के साथ शेयर किया जाए या नहीं। माइकल हसी ने बताया, ''बड़े मुकाबले से पहले वाली रात, विश्लेषक (एनालिस्ट) ने मुझे राशिद खान की यह स्प्लिट स्क्रीन भेजी है। इसमें बताया गया था कि जब वह...