नई दिल्ली, मार्च 5 -- इजरायली सरकार ने सेना के नए चीफ ऑफ स्टॉफ पद के लिए एयाल जमीर की नियुक्ति की है। वह इससे पहले रक्षा मंत्रालय के महानिदेशक रह चुके हैं। उनका कार्यकाल बुधवार से शुरू हो गया है। एयाल जमीर सेना में डिप्टी चीफ भी रह चुके हैं। उस दौरान वह कई कारणों से विवाद में रहे। इसमें सबसे प्रमुख 2018 में गाजा में निहत्थे फिलिस्तीनियों का कत्लेआम शामिल है। उस नरसंहार में 150 से अधिक बेगुनाह मारे गए थे। जमीर नेतन्याहू के सबसे भरोसेमंद सेनापति माने जाते हैं। इस नियुक्ति के साथ जमीर के पास गाजा, सीरिया से लेकर लेबनान में इजरायली सेना की कमान रहेगी।2018 में मासूमों का कत्लेआम अलजजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, ग्रेट मार्च ऑफ रिटर्न के दौरान जब हजारों फिलिस्तीनी गाजा सीमा पर अपने अधिकारों की मांग कर रहे थे, तब ज़मीर के नेतृत्व में इजरायली सेना ने...