लखनऊ, अगस्त 3 -- -वर्ष 2017 से पहले पुलिस भर्ती में भाई-भतीजावाद का सीधा असर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर पड़ा: सीएम योगी -मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस दूरसंचार विभाग में चयनित 1,494 सहायक परिचालकों को वितरित किये नियुक्ति पत्र -पिछली सरकार में भर्ती में पैसों का लेन-देन, बोली और भेदभाव ने नौजवानों के भविष्य को बना दिया था अंधकारमय -वर्ष 2017 के बाद प्रदेश में पुलिस भर्ती प्रक्रिया में जो ऐतिहासिक बदलाव आए हैं, वे सिर्फ आंकड़ों की कहानी नहीं -पिछले आठ वर्षों में प्रदेश के नौजवानों को साढ़े आठ लाख सरकारी नौकरी उपलब्ध करायी गयी -सबसे अधिक पुलिस विभाग में वर्ष 2017 से अब तक 2,17,500 नौजवान पुलिस बल का हिस्सा बने लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि वर्ष 2017 से पहले प्रदेश में होने वाली भर्तियों में भ्रष्ट...