बोकारो, अगस्त 29 -- बोकारो, प्रतिनिधि। टांड़ बालीडीह पंचायत के लाटोटांड़ के इचा टांड़ टोला में रहने वाले दिव्यांग दंपति सिमोन लकड़ा व उनकी पत्नी फीलिसीता लकड़ा के समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो गई हैं। पीड़ित दंपत्ति ने बताया कि वर्ष 2014 में करीब 5 हजार रुपये का बिजली बिल बकाया था। इसके बाद वे लगातार बिल आने का इंतजार करते रहे, लेकिन बिल लीडर ने न तो उन्हें बिल दिया और न ही किसी भुगतान की रसीद दी। इस बीच 2017 में विभाग ने अचानक कनेक्शन काट दिया गया। लेकिन हैरानी की बात है कि मीटर घर पर लगा रहा और चलता रहा। परिवार का कहना है कि इतने सालों तक विभागीय अधिकारी चुप्पी साधे रहे, परंतु अचानक अब कार्रवाई की जा रही है। बिजली विभगा ने उखाड दिया मीटर परिवार ने बताया कि बीते 20 अगस्त को जूनियर इंजीनियर मैथ्यू मरांडी की अगुवाई में विभागीय कर्मी पहुंचे ...