नवादा, अगस्त 18 -- पकरीबरावां, निज संवाददाता पकरीबरावां प्रखंड की दक्षिणी ग्राम पंचायत के हसनगंज गांव स्थित कौड़िहारी नदी पर करोड़ो की लागत से बना पुल अप्रोच पथ के बिना बेकार साबित हो रहा है। पुल का निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना के तहत कराया गया है। 2017 में पुल का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के वर्षों बाद भी इसे अप्रोच पथ से नहीं जोड़ा गया है। लोग बताते हैं कि पिछले वर्ष मोहर्रम में पकरीबरावां दक्षिणी ग्राम पंचायत की मुखिया आयशा खातून के द्वारा अप्रोच पथ पर पत्थर के छोटे- छोटे टुकड़े एवं मोरंग गिराकर इसे कामचलाऊ बना दिया गया। थोड़ी दूर कच्ची सड़क रह जाने के कारण हल्की बारिश होने पर ही इस पथ से आवागमन करना टेढ़ी खीर हो जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि जबतक पुल के अप्रोच पथ का कालीकरण या पक्कीकरण नहीं कि...