छपरा, जनवरी 9 -- छपरा, हमारे संवाददाताl सारण के सीनियर एसपी के पद 2017 बैच के तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी विनीत कुमार संभालेंगेl उनके आने से जिले की कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और पुलिसिंग व्यवस्था को और मजबूत किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।मूल रूप से मधुबनी जिले के रहने वाले विनीत कुमार वर्तमान में जहानाबाद जिले के एसपी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इससे पहले वे रोहतास सहित अन्य जिलों में भी एसपी के पद पर रह चुके हैं। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने सख्त संवेदनशील पुलिस अधिकारी के रूप में पहचान बनाई है। अपराध नियंत्रण, त्वरित कार्रवाई और प्रशासनिक दक्षता के लिए वे जाने जाते हैं। सारण जिले की बात करें तो यहां कानून-व्यवस्था को लेकर कई चुनौतियां मौजूद हैं। यातायात व्यवस्था, अपराध, शराबबंदी व बालू कारोबारी पर अंकुश लगाने से जुड़े म...