मुंबई, जनवरी 16 -- मुंबई में 2017 की तरह सभी 227 चुनावी वार्डों में एक साथ मतगणना नहीं होगी बल्कि इसकी बजाय चरणबद्ध तरीके से काउंटिंग होगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने इस बार मतगणना का तरीका बदल दिया है। इसकी वजह से आज (शुक्रवार, 16 जनवरी को) होने वाली मतगणना के नतीजों की घोषणा में देरी हो सकती है। महानगर पालिका के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने एक विज्ञप्ति में बताया कि बृहस्पतिवार को हुए मतदान की गणना महानगर के 23 केंद्रों पर शुक्रवार को पूर्वाह्न 10 बजे से शुरू होगी। अधिकारियों ने बताया कि पिछले चुनाव की तरह, इस बार सभी वार्डों की मतगणना एक साथ शुरू नहीं होगी बल्कि एक समय में दो वार्डों के वोटों की गिनती की जाएगी। इसका मतलब यह है कि पूर्वाह्न 10 बजे सभी 227 वार्डों की मतगणना एक साथ शुरू होने के बजाय केवल 46 वार...