हल्द्वानी, दिसम्बर 8 -- भीमताल। विधायक राम सिंह कैड़ा ने अपना बयान जारी कर कहा कि भीमताल विधानसभा क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। 2017 से पूर्व भीमताल विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं चरमराई हुई थी। राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जोश्युडा में सफाईकर्मी ग्रामीणों को दवाई वितरित करते थे। 2017 के बाद से अस्पताल में डॉक्टरों की नियुक्ति कराई गई। अस्पताल के भवन के पुनःनिर्माण के लिए जिला योजना के अंतर्गत प्रस्तावित किया गया। वहीं अस्पताल की दीवारों के निर्माण के लिए 9 लाख की स्वीकृत कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...