नई दिल्ली, जनवरी 28 -- न्यूजीलैंड ने बुधवार को भारत के खिलाफ टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए दमदार प्रदर्शन किया है। डेवोन कॉनवे और टिम सीफर्ट ने धमाकेदार पारी खेली है। दोनों के बीच पावरप्ले में ही 71 रन की साझेदारी हो गई है। इसके साथ ही कॉनवे और सीफर्ट का नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया है। बतौर सलामी बल्लेबाज कॉनवे और सीफर्ट की सलामी जोड़ी 6 साल बाद न्यूजीलैंड के लिए पहले विकेट के लिए 50 से अधिक स्कोर बनाने में सफल रही है। वहीं ये जोड़ी नौ साल बाद भारत में शतकीय साझेदारी करने वाली पहली सलामी जोड़ी भी बन गई है। 2020 के बाद से भारत-न्यूजीलैंड के बीच कुल 17 T20I पारियां खेली गई हैं। न्यूजीलैंड की तरफ से इनमें से किसी भी मैच में पहली विकेट की साझेदारी 50 रन के पार नहीं गई। इस सलामी जोड़ी ने न्यूजीलैंड के लिए करीब 6 साल बाद पहली बार...