अररिया, जुलाई 19 -- फारबिसगंज। मानसून आते ही फारबिसगंज शहर वासियों को अतिक्रमित सीताधार से बाढ़ का भय सताने लगता है। आठ वर्ष पूर्व 2017 में आई बाढ़ त्रासदी को आज भी लोग नहीं भुला पा रहे हैं । जब बाढ़ ने शहर के आर्थिक और भौगोलिक परिदृश्य बदल दिया था । यूं तो दशकों से जीर्णोद्धार व इसको लेकर कभी टास्कफोर्स का गठन तो कभी प्रशासनिक कदम की बात होती रही है। मगर पहली बार बुडको ने सीताधार में सुभाष चौक से रामपुर एनएच तक ड्रेनेज और उसके पक्कीकरण की योजना बनाई है । इस दिशा में बुडको ने योजना तैयार कर नप द्वारा स्वीकृति भी लिए जाने की चर्चा जोरों पर है। जानकार बताते हैं कि हर साल बाढ़ के कहर से राहत दिलाने वाली बहुप्रतीक्षित योजना को आखिरकार हरी झंडी मिल गई है। फारबिसगंज के बीचोबीच बहने वाली सीताधार का अब ड्रेनेज बनाने और दोनों किनारों का पक्कीकरण करने ...