लखनऊ, अप्रैल 21 -- हैंडलूम और पावरलूम इकाइयों को मिलेगा अनुदान, 26 इकाइयों को मिलेगी 60 करोड़ रुपये की मदद लखनऊ। विशेष संवाददाता योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश हैंडलूम, पावरलूम, सिल्क, टेक्सटाइल और गारमेंटिंग नीति-2017 को लागू होने से पहले आंशिक निवेश कर चुकी कंपनियों को भी रियायतें देंगी। यह फैसला राज्य के पारंपरिक वस्त्र उद्योग को बड़ी राहत देगा। प्रदेश सरकार के इस फैसले से करीब 26 औद्योगिक इकाइयों को सीधे तौर पर फायदा होगा। इन इकाइयों के लिए सरकार लगभग 60 करोड़ रुपये का अनुदान प्रदान करेगी। इससे वे अपने उत्पादन को और बढ़ा सकेंगी। इसके लिए सरकार ने बकायदा शासनदेश जारी कर उन्हें योजना के दायरे में ले आने का निर्णय किया है। इन कंपनियों ने नियमानुसार निवेश तो किया था, लेकिन समय सीमा या तकनीकी कारणों से नीति का लाभ नहीं पा सके थे। उत्पादन क्षमत...