नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को श्रीलंका को तीसरे टी20 मैच में आठ विकेट से हराया। इस जीत के साथ हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व वाली भारतीय टीम में पांच मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बनाकर सीरीज अपने नाम कर ली। श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में भारत का दबदबा रहा है। भारत ने लगातार चौथी टी20 सीरीज अपने नाम की। 2014 में श्रीलंका ने भारत को पहली बार टी20 सीरीज में हराया था लेकिन उसके बाद से भारत ने श्रीलंका को सीरीज जीतने का मौका नहीं दिया है।भारत ने लगातार चौथी सीरीज की अपने नाम शुक्रवार को तिरुवनंतपुरम में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 112 रन ही बना सकी। भारत को जीत के लिए 113 रनों का लक्ष्य मिला। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने एक बार फ...