नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- हनी सिंह अपने ड्रग अडिक्शन पर कई बार बता कर चुके हैं। उनका कहना है कि किसी दुश्मन को भी ये लत ना लगे। हनी सिंह ने एक रीसेंट इंटरव्यू में अपने बुरे समय को फिर से याद किया। बताया कि नशा छोड़ने के 8 साल बाद तक यह उनके सिस्टम से नहीं निकला था। वह नहीं चाहते कि किसी दुश्मन के साथ भी वो सब हो जो उन्होंने झेला।हनी सिंह का हुआ काफी नुकसान हनी सिंह एनडीटीवी से बात कर रहे थे। उन्होंने अपना बीता कठिन वक्त याद किया। उन्होंने बताया कि ड्रग्स को अपने सिस्टम से बाहर करने में कितनी मुश्किल आई। हनी सिंह बोले, 'हनी सिंह 15-20 साल पहले बहुत इंटेलिजेंट और महत्वाकांक्षी था लेकिन उसने एक गलती कर दी वो थी ड्रग्स लेना। वह ड्रग्स के प्रभाव में आ गया। इससे मुझे बहुत नुकसान हुआ। आज मैं अपने छोटे भाई-बहनों से कहता हूं कि उन्हें खासतौर पर ड्रग...