बिहारशरीफ, जून 10 -- 2014 में आयी बाढ़ से सबक लेते हुए अगली रणनीति तय 670 गांव हुए थे प्रभावित, हुई क्षति व बांधों के रखरखाव पर दिया जा रहा विशेष ध्यान बाढ़ से बचाव तैयारी की डीएम ने की समीक्षा, कहा-रिंग रोड व बांधों की करा लें समय पर मरम्मत अति संवेदनशील क्षेत्रों में खाली और बालू से भरे बैग रखें तैयार फोटो: फ्लड मीटिंग : कलेक्ट्रेट के हरदेव भवन में मंगलवार को संभावित बाढ़ से निपटने की तैयारी समीक्षा करते डीएम कुंदन कुमार। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। वर्ष 2014 में बाढ़ से मची तबाही से सबक लेते हुए जिला प्रशासन अगली रणनीति तैयार करने में जुट गया है। जान-माल की सुरक्षा व बाढ़ से निपटने के पहले बाढ़ न आने की नौबत तैयार करने की वृहत रणनीति बनायी गयी। मंगलवार को कलेक्ट्रेट के हरदेव भवन में कई विभागों के अधिकारियों संग डीएम कुंदन कुमार ने समीक्ष...