अलीगढ़, अगस्त 13 -- अलीगढ़। वरिष्ठ संवादाता। 2014 के बाद नियुक्त अध्यापकों की नियुक्ति की जांच के आदेश शासन स्तर से जारी किए गए हैं। मामला समाज कल्याण से अनुदानित व बेसिक शिक्षा विभाग से मान्यता प्राप्त प्राथमिक विद्यालयों से जुड़ा है। अलीगढ़ में भी इस संबंध में डीएम द्वारा एडीएम प्रशासन व जिला समाज कल्याण अधिकारी को जांच के आदेश दिए गए हैं। समाज कल्याण विभाग के निदेशक प्रशांत कुमार की ओर से प्रदेश के सभी जिलों के डीएम को पत्र भेजा गया है। इसमें 2014 के बाद से सहायक अध्यापकों के पद पर हुईं नियुक्तियों की जांच का निर्णय लिया गया है। ऐसे में जिला स्तर पर तीन स्तरीय समिति से यह जांच कराई जानी है। इस सामिति में जिला स्तरीय प्रशासनिक अधिकारी के साथ ही लेखा अधिकारी व मंडल स्तरीय विभागीय अधिकारी शामिल होंगे। समिति को कुल 11 बिंदुओं पर जांच करनी ...