सहारनपुर, जून 13 -- सहारनपुर गुरुद्वारा रोड पर वर्ष 2014 में धार्मिक स्थल की भूमि को लेकर हुए दंगे के मामले में अपर सत्र न्यायाधीश ने तत्कालीन अपर जिलाधिकारी को तलब किया था, मामले में गुरुवार को वर्तमान में डीएम दिनेश चंद की ऑनलाइन गवाही हुई। बता दें कि इस दंगे बाद सहारनपुर में कई दिनों कर्फ्यू लगा रहा था। वर्ष 2014 में गुरुद्वारा रोड स्थित गुरुद्वारा की भूमि को लेकर महानगर में दंगा हुआ था। थाना कुतुबशेर के नजदीक दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए तो ताबड़तोड़ गोलियां भी चलाई गई थी। सिपाही सहसपाल को गोली मार दी गई थी, जिसमें सहसपाल गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मौके पर तत्कालीन जिलाधिकारी संध्या तिवारी, तत्कालीन अपर जिलाधिकारी दिनेश चंद्र और तत्कालीन वरिष्ठ अधीक्षक राजेश पांडेय मौजूद थे, लेकिन विवेचक ने उन्हें साक्षी नहीं बनाया था। मुकदमे ...