शाहजहांपुर, दिसम्बर 14 -- शासन ने 2013 बैच के आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन की बड़ी सौगात दी है। जारी आदेश में शाहजहांपुर के डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह का नाम भी शामिल है। शासन के अनुसार यह पदोन्नति एक जनवरी 2026 से प्रभावी मानी जाएगी। धर्मेंद्र प्रताप सिंह को सेलेक्शन ग्रेड में पदोन्नति दी गई है। सेलेक्शन ग्रेड मिलने के बाद अधिकारी वरिष्ठ पदों और बड़ी प्रशासनिक जिम्मेदारियों के लिए पात्र हो जाते हैं, जिससे प्रदेश की प्रशासनिक व्यवस्था को और मजबूती मिलने की उम्मीद है। जिले के लिए यह खबर खास मानी जा रही है, क्योंकि वर्तमान डीएम के प्रमोशन से शाहजहांपुर को अनुभवी और वरिष्ठ प्रशासनिक नेतृत्व का लाभ मिलता रहेगा। डीएम के प्रमोशन पर सीडीओ डॉ. अपराजिता सिंह, दोनों एडीएम अरविंद कुमार और रजनीश मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार ने बधाई दी। वहीं...