प्रयागराज, सितम्बर 8 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। मौजा शाहा उर्फ पीपलगांव में अनुसूचित जाति की एक जमीन गैर अनुसूचित जाति को बेच दी गई। इसकी शिकायत वर्ष 2012 के संपूर्ण समाधान दिवस पर की गई थी, लेकिन आज भी इस प्रकरण में सुनवाई नहीं हुई। पीड़ित पक्ष ने सोमवार को सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के सामने शिकायत की। डीएम ने इस प्रकरण में पूरी रिपोर्ट तलब की है। शनिवार को पीईटी के कारण संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सोमवार को हुआ। सदर तहसील में जिलाधिकारी ने खुद मामलों की सुनवाई की। इस दौरान कुल 169 प्रकरण आए, जिसमें से 43 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारित किया गया। एक शिकायत में बताया गया कि माफिया जैद खालिद ने सीमांकन के बाद भी रात में जेसीबी चलाकर जमीन की दीवार गिरा दी। जमीन बमरौली उपरहार परगना म...