संतकबीरनगर, सितम्बर 17 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जनपद भर के शिक्षकों ने टीईटी की अनिवार्यता से मुक्ति के विरोध में मंगलवार प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले जिला मुख्याल पर शिक्षक बड़ी संख्या में एकत्र हुए। अपनी आवाज को बुलंद करते हुए एकता और शक्ति का प्रदर्शन भी किया। शिक्षकों ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। सभी शिक्षक जिला बेसिक अधिकारी कार्यालय पर एकत्र हुए। इसके बाद जिलाध्यक्ष अंबिका देवी यादव के नेतृत्व में मार्च करते और नारे लगाते डीएम कार्यालय तक पहुंचे। जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में एडीएम को जिलाध्यक्ष अंबिका देवी यादव ने शिक्षकों के हुजूम के साथ ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अंबिका देवी यादव ने कहा क...