जमुई, नवम्बर 16 -- झाझा, अरूण बोहरा 2025 के चुनावी नतीजों में राज्यव्यापी तौर पर एनडीए गठबंधन एक बार फिर 2010 वाले नतीजों को दोहराता दिख रहा है। तो,इधर झाझा विस पर जीत का सिक्सर लगाने वाले एनडीए गठबंधन के जदयू के दामोदर रावत ने भी न केवल जीत का सिक्सर लगाया। अपितु,उनकी इस बार की जीत पिछले चुनाव की तुलना में कहीं अधिक कंफर्टेबल जीत मानी जा सकती है। उधर,बीते करीब ढाई दशकों से झाझा विस में अपनी पहली जीत की बाट जोहती आ रही राजद की उम्मीदों को मौजूदा चुनावी नतीजों ने एक बार फिर धूमिल कर दिया है। साल 1997 में वजूद में आने के बाद अब तक के सभी सात विस चुनावों में राजद गठबंधन के योद्धा निकटतम प्रत्याशी के पायदान पर तो हमेशा रहे हैं पर सिकंदर बनने से हमेशा चूक जाते हुए हमेशा रनर के मुकाम तक ही रह गए हैं। दो मौकों पर तो यहां राजद जीत के लगभग द्वार त...