देहरादून, अक्टूबर 10 -- नई टिहरी। डीएम नितिका खण्डेलवाल ने कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष में समान नागरिक संहिता के सफल क्रियान्वयन को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। डीएम ने सभी ईओ से नगरपालिका, नगर पंचायत क्षेत्रान्तर्गत समान नागरिक संहिता के अन्तर्गत जिन नागरिकों का विवाह 26 मार्च, 2010 के बाद हुआ है, उनका वार्ड वार लिस्टिंग व पंजीकरण की जानकारी लेते हुए एक सप्ताह के अन्दर शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। एडीपीआरओ को सभी एडीओ पंचायत के साथ वीसी कर ग्राम पंचायत वार शीघ्र लिस्टिंग व पंजीकरण करवाने के निर्देश दिए। सभी एसडीएम को उक्त कार्यों की मॉनिटरिंग, बीडीओ को अनुश्रवण करने को कहा। बैठक में एडीएम अवधेश कुमार, एसडीएम टिहरी संदीप कुमार, अभियोजन अधिकारी सीमा रानी सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दु...