बागेश्वर, फरवरी 21 -- मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने शुक्रवार को समान नागरिक संहिता उत्तराखंड 2024 (यूसीसी) के संबंध में जनपद स्तरीय व खंड स्तरीय अधिकारियों के साथ ही डिग्री कालेजों के प्राचार्य के साथ वर्चुअल बैठक की। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि 27 अप्रैल 2010 के बाद विवाह वाले स्वयं एवं अपने अधीनस्थ समस्त कार्मिक व विभाग से जुडे श्रमिक, ठेकेदार व अन्य यूसीसी पोर्टल पर विवाह का पंजीकरण एक सप्ताह के भीतर व अधिकतम 15 दिन के भीतर करना सुनिश्चित करें। कैंपस के निदेशक को निर्देश दिए कि वे समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के तहत डिग्री कॉलेजों में वृहद गोष्ठी को आयोजन कराना सुनिश्चित करेंगे। इसमें सभी छात्रों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, आमजनमानस व अधिकारियों को प्रतिभाग कराने के निर्देश दिए। जिला तथा स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए ...