जहानाबाद, नवम्बर 16 -- वर्ष 1985 के विधानसभा चुनाव में भी यादव जाति के नेताओं को नहीं मिली थी जीत इसके पूर्व हुए दो चुनाव में भूमिहार जाति के नेताओं को नहीं मिला था प्रतिनिधित्व का मौका संतोष कुमार मनमोहन, मखदुमपुर। विधानसभा चुनाव 2025 का परिणाम कई मायनो में चौंकाने वाला है। पूरे बिहार मे एनडीए की लहर देखी गई, तो इसका असर जहानाबाद में कम और अरवल में ज्यादा रहा। अरवल जिले से दोनों विधायक एनडीए के बने। वहीं जहानाबाद में तीन विधायक में एक एनडीए और दो महागठबंधन के बने। लेकिन, इसमें चौंकाने वाला परिणाम यह है कि पांच विधायकों में एक भी विधायक यादव जाति के नहीं हैं। बिहार की राजनीति में जाति एक सच्चाई है। क्षेत्र विशेष की जातिगत संख्या के आधार पर ही राजनीतिक दल टिकट का वितरण करते हैं। प्रत्याशी भी इसी समीकरण के अनुसार तय किए जाते हैं। जहानाबाद औ...