कटिहार, मई 7 -- फलका, एक संवाददाता फलका प्रखंड के पोठिया पंचायत के वार्ड संख्या- एक में बजरंगबली नाई घाट में आयोजित होने वाली 48 घंटे का अष्टजाम संकीर्तन कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को 201 कुंवारी कन्याओं व महिलाओं के द्वारा कलश शोभायात्रा निकली गयी। शोभायात्रा बजरंगबली मंदिर से निकलकर गद्दी घाट में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना के बाद कलश में जल भरकर शुभारंभ किया गया। शोभा यात्रा लोहानी गांव होते हुए पोठिया बाजार दुर्गा स्थान होते हुए पुनः बजरंगबली मंदिर नाई घाट पहुंचकर समाप्त हो गया। शोभायात्रा में कोढ़ा विधायक कविता पासवान, शहरी मंडल अध्यक्ष परमानंद शर्मा, प्रदीप केसरी, प्रवीण कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे। शोभायात्रा में शामिल कुंवारी कन्या एवं महिलाओं को किसी प्रकार का कठिनाई न हो इसको लेकर पूजा कमिटी के द्वारा विशेष ध्यान रखा जा रहा था...