नई दिल्ली, जुलाई 16 -- Trump Tariffs: फार्मा सेक्टर के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। अधिकतर दवा कंपनियों के शेयर में गिरावट देखी जा रही है। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा इस महीने के अंत में फार्मा टैरिफ लगाए जाने के संकेत दिए जाने के बाद बुधवार, 16 जुलाई को फार्मास्युटिकल कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह महीने के अंत तक दवाओं पर टैरिफ लगा सकते हैं। उनका कहना है कि ये आयात कर 1 अगस्त से लागू होने वाली व्यापक "पारस्परिक" दरों के साथ लागू हो सकते हैं। बता दें कि इस महीने की शुरुआत में, ट्रंप ने यह भी संकेत दिया था कि फार्मा कंपनियों पर शुल्क 200 प्रतिशत तक हो सकता है। राष्ट्रपति का उद्देश्य कंपनियों को स्थानीय स्तर पर विनिर्माण के लिए समय देना है, जिसके बाद ऐस...